प्रदूषण से निपटने के लिए आचार्य बालकृष्ण ने बताए ये नुस्खे….
November 5, 2019
नई दिल्ली,देश की राजधानी दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में प्रदूषण और धुंध से आम जनजीवन काफी प्रभावित है. एयर क्वालिटी इंडेक्स का ग्राफ खतरनाक स्तर को पार चुका है. जिसकी वजह से यहां रह रहे लोगों को तरह-तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस प्रदूषण से कैसे निपटा जाए इसके लिए आचार्य बालकृष्ण ने कुछ उपाय बताए हैं.
आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि प्रदूषण से निपटने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाए जाने चाहिए. गिलोय और गिलोय घनवटी शरीर पर प्रदूषण के दुष्प्रभाव कम करता है. तुलसी और तुलसी घनवटी भी इसके लिए काफी सहायक सिद्ध होंगी. उन्होंने कहा कि नींबू शरीर के टॉक्सिन को कम करता है इसलिए सुबह में नींबू का सेवन करें जिससे शरीर प्रदूषण से लड़ने के लिए तैयार रहेगा.
आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि कुछ पौधे घर में लगाए जाने चाहिए जो घर में एयर प्यूरीफायर का काम करेंगे. इसके लिए तुलसी का पौधा, एलोवेरा का पौधा, गिलोय का पौधा, स्पाइडर का पौधा, नागभवन का पौधा और मदरइनलॉ टंग का पौधा घर में लगाया जाना चाहिए.