नई दिल्ली, सऊदी अरब में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक बस खुदाई करने वाली मशीन से टकरा गई। जिससे बस में सवार में 35 विदेशियों की मौत हो गई।
सऊदी प्रेस एजेंसी ने एक पुलिस प्रवक्ता के हवाले से बताया कि एक खुदाई करने वाली मशीन से बस की टक्कर से सऊदी अरब में 35 तीर्थयात्री मारे गए हैं।
यह हादसा मदीना से 170 किलोमीटर दूर हिजरा रोड पर अल-अखल गांव के पास शाम सात बजे हुआ जब 39 यात्रियों को लेकर जा रही निजी चार्टर्ड बस एक लोडर से टकरा गई। घायलों को अल-हमना अस्पताल में स्थानांतरित किया गया। बस में जो लोग सवार थे, वे एशियन और अरब मूल के थे।
इससे पहले मीडिया रिपोर्टों में स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के हवाले से कहा गया था कि इस दुर्घटना में 36 लोगों की मौत हो गई है। घटना से निपटने के लिए सऊदी रेड क्रिसेंट अथॉरिटी और अन्य आपातकालीन सेवाएं घटनास्थल पर थीं।