मुंबई , बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव, सुशांत सिंह राजपूत की अंतिम फिल्म दिल बेचारा का प्रमोशन करने जा रहे हैं।
सुशांत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ को 24 जुलाई ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जा रही है। राजकुमार राव ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर फिल्म के पोस्टर को शेयर किया। सुशांत की डेब्यू फिल्म ‘काय पो छे’ और बाद में ‘राब्ता’ में उनके सह-कलाकार रह चुके राजकुमार ने पोस्टर को एक रेड हार्ट ईमोजी के साथ साझा किया।
सुशांत सिंह राजपूत के असामयिक निधन पर दुख जताते हुए राजकुमार राव ने सोशल मीडिया पर लिखा था, “आपकी याद आएगी भाई।” इस बीच, सोशल मीडिया पर लोग फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किए जाने के फैसले से काफी नाखुश दिखे और उन्होंने कुछ समय तक के लिए ही सही, लेकिन फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज किए जाने की मांग की है।