एक्टर राजपाल यादव खुशी से बोले इस नवरात्रि मेरे घर आई एक नन्ही परी
News85WebOctober 11, 2018
नई दिल्ली,एक्टर राजपाल यादव और उनकी वाइफ राधा यादव के घर खुशखबरी आई है. नवरात्रि के शुभ दिनों में राजपाल यादव के किलकारियां गूंजी हैं. राजपाल की पत्नी ने बेटी को जन्म दिया है. राजपाल ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी को अपने चाहने वालों से बांटा है, जिसके बाद से उन्हें ढेरों बधाइयां मिलने लगीं.
उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में राजपाल यादव की बड़ी बेटी ने एक सफेद रंग की टीशर्ट पहनी हुई है जिस पर बिग सिस्टर लिखा हुआ है. इस फोटो को शेयर करते हुए राजपाल यादव ने कैप्शन में लिखा- मेरी छोटी बेटी हनी यादव अब बड़ी बहन बन चुकी है. इस नवरात्री में मेरे घर एक नन्ही परी ने जन्म लिया है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो राजपाल यादव एक पंजाबी फिल्म ‘चंडीगढ़ अमृतसर चंडीगढ़’ में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ गिप्पी ग्रेवाल और सरगुन मेहता लीड रोल में नजर आएंगे. इसी के साथ अगले साल वह एक और फिल्म में नजर आएंगे जिसका नाम है कुल धामाल है. इस फिल्म में अजय देवगन, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित प्रमुख भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. जबकि रितेश देशमुख, अर्शद वारसी और जावेद जाफरी अपने पिछले फिल्मों के किरदारों को भी दोहराते हुए नजर आएंगे.