मुंबई, अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की अंतिम फिल्म ‘दिल बेचारा’ जल्द रिलीज हो सकती है।
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की अंतिम फिल्म ‘दिल बेचारा’ ओवर द टॉप (ओटीटी) प्लेटफार्म पर रिलीज की जा सकती है।
सुशांत अपनी अपकमिंग फिल्म ‘दिल बेचारा ‘ को लेकर चर्चा में बने हुए थे। यह फिल्म आठ मई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण फिल्म की रिलीज डेट को फिर से आगे बढ़ा दिया गया। कास्टिंग डायरेक्टर से फिल्म डायरेक्टर बने मुकेश छाबड़ा की फिल्म ‘दिल बेचारा’ में सुशांत के अलावा सैफ अली खान और संजना सांघी की मुख्य भूमिका है। यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो सकती है।
संजना सांघी ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा है। संजना ने इंस्टाग्राम पर लिखा- ‘अभी तो इतना कुछ बाकी था सुशांत। आपने मुझे कुछ ही समय में बहुत कुछ सिखाया और यादें दी। उसके लिए मैं हमेशा के लिए आभारी हूं।”