मुंबई, बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने ऋषि कपूर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुये कहा कि वह उनके लिये एक फाइटर और पिता समान थे।
आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर ऋषि कपूर के निधन पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर अपने मन की बात कही हैं। उन्होंने लिखा है, ‘मैं इस खूबसूरत आदमी के बारे में क्या कह सकती हूं … जो मेरे जीवन में बहुत प्यार और अच्छाईयां लेकर आए। आज हर कोई ऋषि कपूर के बारे में बात कर रहा है… हालांकि मैं उनके पूरे जीवन जानती हूं। पिछले दो वर्षों से मैंने उन्हें एक दोस्त, भोजन प्रेमी, सिनेमा प्रेमी, एक फाइटर, एक नेता, एक सुंदर कहानीकार, एक बेहद भावुक व्यक्ति और एक पिता के रूप में जाना है।”
उन्होंने लिखा, “पिछले दो सालों से मैंने उनसे इतना प्यार पाया जैसे किसी को गर्मजोशी से गले लगाया हो। मैं इस ब्रह्मांड को शुक्रिया कहना चाहती हूं कि उनके जैसे इंसान से मिलाने के मौका दिया। आज मैं कह सकती हूं कि वो अब मेरे परिवार का एक हिस्सा थे।ऋषि अंकल आपको प्यार. आपको हमेशा याद करेंगे।इन सब चीजों के लिए शुक्रिया।हम आपको हमेशा के लिए याद करेंगे धन्यवाद।”
गौरतलब है कि आलिया और ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।