नई दिल्ली , छोटे परदे की मशहूर अभिनेत्री काम्या पंजाबी को सच्चा प्यार मिल गया है और इन दिनों वह अपनी लाइफ को पूरी तरह से इंजॉय कर रही हैं. क्योकि अब वह अपने बॉयफ्रेंड शलभ दांग के साथ 10 फरवरी 2020 को शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. काम्या की शादी की तैयारियां जोरों-शोर से हो रही हैं और उनकी शादी का कार्ड भी तैयार हो गया है.
हाल ही में अभिनेत्री काम्या पंजाबी ने अपने वेडिंग कार्ड की तस्वीर इंस्टाग्राम पर हैश टैग के साथ शेयर की जिसके साथ कैप्शन दिया, गणपति बप्पा मोरया ❤ #ShubhMangalKaSha ❤ जिस पर शलभ और काम्या का नाम लिखा हुआ है जो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
आपको बता दे बिग बॉस 7 की कंटेस्टेंट काम्या पंजाबी ने पहली शादी 40 साल की उम्र में साल 2003 में बिज़नेस मैन बंटी नेगी से की थी 10 साल साथ रहने के बाद साल 2013 में पति बंटी नेगी से तलाक ले लिया था. तब से काम्या अपनी बेटी के साथ रह रहीं हैं. काम्या टीवी ऐक्टर करण पटेल के साथ भी रिलेशनशिप में रह चुकी हैं उनका रिलेशन 2015 तक चला. अब काम्या अपने बॉयफ्रेंड शलभ के साथ रिलेशनशिप को आगे बढ़ाने जा रही है. शलभ दांग दिल्ली के हेल्थकेयर इंडस्ट्री बिज़नेस मैन हैं। एक साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद शलभ दांग ने कुछ महीनों पहले ही काम्या पंजाबी को शादी के लिए प्रपोज किया था तो काम्या ने भी अपनी स्वीकृति भर दी.
काम्या पंजाबी ने शलभ के साथ एक तस्वीर शेयर की जिसके साथ कैप्शन लिखा, बीते साल आज के दिन, मैंने पहली बार आपसे बात की थी और आज मैं आपके साथ शादी की तैयारी कर रही हूं, बीते साल आज के दिन मैं टूटी हुई थी, मैं अकेली थी…आपने उन टूटे टुकड़ों को उठाया और मुझे एक खुश इंसान बनाया जो कि मैं आज हूं… मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि आपके जैसा इंसान मेरे जीवन में है जिसका सिर्फ एक मकसद है मुझे खुश करना मेरे चेहरे पर स्माइल लाना…आप मेरा जीवन हैं… मेरे अच्छे कामों का फल, आप मेरे गन्नू का मेरे लिए बेस्ट गिफ्ट हैं। मेरे जीवन में आने के लिए शुक्रिया… मुझे इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया। इस खूबसूरत एक साल के लिए शुक्रिया…पूरा जीवन आपके साथ बिताने के लिए बेकरार हूं। आई लव यू
रिपोर्ट के अनुसार काम्या की मेहेंदी और संगीत का कार्यकम 9 फरवरी को होगा, 10 फरवरी को सात फेरे होंगें इसके अलावा 11 फरवरी को दोनों एक शानदार पार्टी का आयोजन भी करेंगे जिसमें उनके खास दोस्त और कुछ परिवार वाले शामिल होंगे। इसके अलावा एक और शादी का रिसेप्शन दिल्ली में होगा.
आभा यादव