Breaking News

जानिए कौन बॉलीवुड एक्ट्रेस है फरहान अख्तर की दीवानी ?

नई दिल्ली,मराठी सिनेमा से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली मृणाल ठाकुर ने छोटो पर्दे पर नाम कमाने के बाद बड़े परदे की तरफ रुख कर चुकी है. मृणाल फिल्म ‘सुपर-30’ में ऋतिक रोशन के ऑपोजिट नजर आ चुकी हैं. अब वह फिल्म अभिनेता फरहान अख्तर की अपकमिंग फिल्म ‘तूफान’ में नजर आएंगीं. इस फिल्म में वो अपने को स्टार फरहान अख्तर की तारीफ करते नहीं थक रहीं हैं.

आपको बता दे फरहान ने फिल्म ‘तूफान’ में अपने रोल को बेस्ट दिखने के लिए काफी कड़ी मेहनत की है. इस फिल्म में उनकी को-स्टार मृणाल ठाकुर उनके काम से काफी प्रभावित हुई हैं. और फरहान के तारीफों के पुल बाँध दिए. मृणाल ठाकुर ने फरहान की तारीफ करते हुए कहा, “मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला। उनसे बहुत सारा सीखने को मिला। करियर के शुरुआती चरण में इस तरह के शानदार अभिनेता के साथ काम करना अच्छा लगता है। उनकी फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ देखकर वाकई मुझे मजा आया था। जितनी कठिन मेहनत उन्होंने की थी, त्रुटिहीन था। और उसी तरह की मेहनत उन्होंने तूफान के लिए की है। वह वाकई मुझे प्रेरित करते हैं।”

मृणाल ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, “मैं खुद से कहती हूं कि जब भी मेरे जीवन में मैं उस तरह का किरदार निभाऊंगी, जिस तरह का फरहान तूफान में निभा रहे हैं, तो मैं हार नहीं मानूंगी..जिस दिन मैं हार मान जाऊंगी, मेरे दिमाग में सिर्फ यही दृश्य आएंगे, ‘यदि फरहान ने यह किया तो आप क्यों नहीं कर सके?”

मराठी सिनेमा से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली मृणाल ने छोटो पर्दे पर नाम कमाने के बाद मृणाल ने बड़े परदे की ओर कदम बढ़ाया। मृणाल ने मानव तस्करी पर बनी फिल्म ‘लव सोनिया’ से अपने बॉलिवुड करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में मृणाल लीड रोल में दिखी थीं।

मृणाल ठाकुर इसके अलावा सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी एक से बढ़ कर एक फोटो शेयर करती रहती हैं. राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित ‘तूफान’ 18 सितंबर को रिलीज होने वाली है।मृणाल ने ‘मुझसे कुछ कहती… ये खामोशियां’ शो के अपने ऐक्टिंग करियर की शुरुआत की था। हालांकि असली पहचान ‘कुमकुम भाग्य’ शो में ‘बुलबुल’ के रोल ने दिलाया।

आभा यादव