एशिया का सबसे बड़े स्लम धारावी के गरीबों की मदद को उतरीं अभिनेत्री सोहा अली

मुंबई , बॉलीवुड अभिनेत्री सोहा अली खान ने लोगों से मुंबई के 50 हजार प्रवासी मजदूरों की मदद करने के लिये लोगों से अपील की है।

इन दिनों पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है।बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े सेलेब्रिटीज अपने-अपने तरीके से इस वायरस से जंग लड़ने में योगदान दे रहे हैं। सोहा अली खान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए कोरोना के कहर और लॉकडाउन दौरान 50 हजार प्रवासी मजदूरों को लेकर अपनी चिंता जाहिर ही है।

सोहा अली खान ने अपने ऑफिशियल ट्विटर एकाउंट पर पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, “कोविड-19 ने धारावी पर हमला किया है, मुंबई में एशिया का सबसे बड़ा स्लम। इसे फैलने से रोकने का सिर्फ एक ही रास्ता है, लोग घर पर रहें। प्लीज 50 हजार प्रवासी मजदूरों को राशन उपलब्ध कराने में हमारी मदद करें, जिनके पास लॉकडाउन के दौरान कोई इनकम और खाना नहीं है।” इस ट्वीट के साथ सोहा ने एक लिंक भी शेयर किया है, जिसे क्लिक करके उन्होंने योगदान देने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button