आधार कार्ड में फोटो बदलना है बहुत ही आसान,जाने कैसे….
May 24, 2019
नई दिल्ली,आधार कार्ड आजकल बहुत जरूरी हो गया है। कुछ दिन पहले तक सिम कार्ड लेने के लिए भी आधार कार्ड की जरूरत थी, हालांकि अब इस अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया है लेकिन बैंक, राशन और रसोई गैस आदि से जुड़े कई काम आज भी आधार के बिना अधूरे हैं.
आधार कार्ड में अपनी तस्वीर बदलने या अपडेट करने के लिए यूआईडीएआई द्वारा सुविधा दी जाती है. यूनिफाइड आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया, यूआईडीएआई भारतीय नागरिकों को पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड जारी करता है. साथ ही सुविधा भी देता है कि आधार कार्ड में दी गई जानकारी को अपडेट किया जा सके या किसी गलत जानकारी को बदला जा सके.
आधार कार्ड में बदलाव और सुधार के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जा सकते हैं या किसी यूआईडीएआई द्वारा अधिकृत आधार केंद्र पर जाकर भी इसे अपडेट करवा सकते हैं. हालांकि ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल (एसएसयूपी) के माध्यम से आधार कार्ड में फोटो बदलने की कोई ऑनलाइन प्रक्रिया नहीं है. फोटो अपडेट करवाने के लिए आवेदक को आधार नामांकन केंद्र पर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना होगा.
आधार कार्ड में बाकि जानकारी जैसे बायोमेट्रिक्स की जानकारी और निजी जानकारी भी आसानी से अपडेट की जा सकती है. सभी जानकारी अपडेट करने के लिए प्रक्रिया अलग है. जानकारी अपडेट करने के लिए शुल्क का भुगतान करना होगा. कुछ जानकारी ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट पर और बाकि की जानकारी आधार केंद्र पर अपडेट करवाई जा सकती है.