प्रशासन ने नागरिकों से रक्तदान करने की अपील की

जबलपुर,  मध्यप्रदेश के जबलपुर जिला कलेक्टर भरत यादव ने अस्पतालों में इमरजेंसी चिकित्सा मामलों में रक्त की कमी होने के चलते नागरिकों से रक्तदान करने की अपील की है।

श्री यादव ने कहा है कि लॉकडाउन के कारण रक्तदान शिविरों का आयोजन नहीं होने से अस्पतालों में इमरजेंसी चिकित्सा के मामलों में रक्त की कमी होने लगी है। ऐसे में रक्तदान के इच्छुक व्यक्ति रक्तदान कर पीड़ित मानवता की सेवा की मिसाल पेश कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के मद्देनजर अभी भी बड़े रक्तदान शिविरों का आयोजन नहीं किया जायेगा। लोग व्यक्तिगत रूप से निजी अस्पतालों में भी जाकर रक्तदान कर सकते हैं। रक्तदान के इच्छुक व्यक्ति जिला रेडक्रॉस समिति को सूचना दे सकते हैं। रक्तदान के लिए ब्लड बैंक तक आने-जाने के लिए वाहन उपलब्ध कराया जायेगा। लोगों की तरफ से सूचना मिलने पर उनके घर जाकर भी रक्त का संग्रहण किया जा सकता है।

उन्होंने सामाजिक संस्थाओं से भी रक्तदान करने में आगे आने की अपील की है। ताकि डिलेवरी और सर्जरी जैसे मामलों के लिए रक्त की उपलब्धता बनी रहे। रक्तदान करते समय सोशल डिस्टेंसिंग एवं प्रोटोकॉल का भी पालन किया जाए।

Related Articles

Back to top button