कानपुर बार एसोसिएशन के चुनाव के पूर्व अधिवक्ताओं का हुआ सम्मेलन

कानपुर,कानपुर बार एसोसिएशन के सदस्यों मे एकबार फिर उत्साह का माहौल हैक्योंकि एक बार फिर से बार एसोसिएशन चुनाव की तिथि तय हो गई है।

इससे पहले कानपुर में, बवाल के कारण बार एसोसिएशन के चुनाव टल गए थे। बार एसोसिएशन के चुनाव गोलीकांड के कारण प्रशासन द्वारा रद्द कर दिए गए थे। सभी अधिवक्ताओं के चहेते एडवोकेट अनुराग श्रीवास्तव  जिनकी जीत के लिए सभी अधिवक्ता आश्वस्त थे और जो भारी जीत की ओर बढ़ रहे थे। परंतु चुनाव टलने से सभी सदस्य बड़े मायूस हो गए थे।  लेकिन एक बार फिर से बार एसोसिएशन चुनाव की तिथि निश्चित की गई है ।

इसी क्रम में,  किदवई नगर संजय वन में अधिवक्ताओं व संजय वन कमेटी के द्वारा अनुराग श्रीवास्तव एडवोकेट के समर्थन में विशाल खिचड़ी वा चाय का वितरण किया गया, जिसमें संजय वन कमेटी व अधिवक्ताओं की भारी भीड़ उपस्थित रही। सर्वसम्मति से एक बार फिर से अनुराग श्रीवास्तव भोला को महामंत्री पद हेतु जिताने की घोषणा की गई। चाय व खिचड़ी भंडारे में भाग लेने वाले अधिवक्ताओं में कानपुर बार एसोसिएशन के बलजीत सिंह यादव, पूर्व उपाध्यक्ष प्रमोद यादव, रामकरण सिंह यादव, बृज बिहारी यादव बबुआ भैया, अमित जैन एडवोकेट, संजय वन कमेटी से अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, महामंत्री अरुणेश निगम एडवोकेट, संजय गुप्ता, राजीव गुप्ता, शरद गुप्ता, अरुण जैन, भारी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button