ग्राम न्यायालय खोले जाने के खिलाफ, वकीलो ने दिया धरना

प्रतापगढ़ , ग्राम न्यायालय खोले जाने के खिलाफ, वकीलो ने धरना दिया । उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में पट्टी तहसील के परिसर में ग्राम न्यायालय खोले जाने के विरोध में जूनियर बार एसोसियेशन के सदस्यों ने शनिवार को कचहरी परिसर में धरना दिया।

धरने पर बैठे आंदोलित अधिवक्ताओ ने कहा कि वे प्रतापगढ़ मुख्यालय पर स्थित कचहरी को विखंडित नही होने देंगे । पट्टी विधान सभा क्षेत्र से लगभग दो सौ गांव निकाल कर सदर विधान सभा क्षेत्र में शामिल किये गये है एइन गांवों से प्रतापगढ़ कचहरी की दूरी तीन से 15 किलोमीटर है और पट्टी तहसील की दूरी 20 से 40 किलोमीटर है ए पट्टी तहसील में ग्राम न्यायालय बना देने से इन गांवों के वादकारियों को परेशानी होगी।

पट्टी में ग्राम न्यायालय खोले जाने के विरोध में अधिवक्ता पिछले 13 दिनों से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चल रहे और कार्य का बहिष्कार करके धरना प्रदर्शन कर रहे है।

Related Articles

Back to top button