गुवाहाटी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों में बेहतर सुरक्षा स्थिति के कारण नागालैंड, असम और मणिपुर राज्यों में सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम (अफस्पा) को खत्म किया जा सकता है।
श्री शाह असम पुलिस के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा,’अफस्पा हमेशा आम जनता के लिए चिंता का एक प्रमुख विषय रहा है। एनडीए सरकार के पिछले सात वर्षों में सुरक्षा की स्थिति में काफी सुधार हुआ है जिसके परिणामस्वरूप नागालैंड, मणिपुर और असम के 23 जिलों से अफस्पा को हटा दिया गया है।’
केन्द्रीय मंत्री ने यहां अलंकरण परेड समारोह में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और पुलिस महानिदेशक भास्कर ज्योति महंत की उपस्थिति में राज्य पुलिस को सम्मान प्रदान किया।
उन्होंने असम पुलिस की सेवा की तारीफ करते हुए कहा कि राज्य पुलिस बल ने क्षेत्र में दशकों पुराने उग्रवाद का डटकर मुकाबला किया और भटके हुए युवाओं को मुख्यधारा में भी शामिल किया।
श्री शाह ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के पिछले सात वर्षों के शासन में उग्रवाद का युग समाप्त हो गया है।
उन्होंने कहा,’अफस्पा के बदले अब हम युवाओं को विकास और उज्ज्वल भविष्य का चुनने का मौका दे रहे हैं।’