श्रीनगर की इस ऐतिहासिक मस्जिद में 135 दिनों बाद, लोगों ने अदा की नमाज

श्रीनगर, जम्मू.कश्मीर में श्रीनगर के ऐतिहासिक जामिया मस्जिद में 135 दिनों बाद बुधवार को लोगों ने नमाज अदा की। पांच अगस्त को जम्मू.कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 और 35ए को समाप्त करने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में विभाजित किये जाने के बाद पहली बार आज इस ऐतिहासिक मस्जिद में सैकड़ों लोगों ने नमाज अदा की। जामिया मस्जिद इलाका हुर्रियत कांफ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज मौलवी उमर फारूक का गढ़ माना जाता हैए जो पांच अगस्त से नजरबंद हैं।

स्थानीय लोगों ने कहा कि मस्जिद प्रबंधन की तरफ से नमाज अदा करने संबंधी निर्णय दोपहर बाद अचानक लिये जाने से बहुत सारे लोग इसमें इबादत नहीं कर सके। पांच अगस्त की सुबह से लोगों को मस्जिद में नमाज अदा करने की अनुमति नहीं थी। इस दौरान श्रीनगर समेत पूरे कश्मीर में कर्फ्यू लगा दिया गया था और मस्जिद के सभी द्वार बंद कर दिये गये थे।

मस्जिद में लोगों के प्रवेश को रोकने के लिए केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल को मस्जिद के बाहर तैनात किया गया था। अब चार महीने से अधिक समय बाद पुलिस ने कहा है कि क्षेत्र में किसी तरह के प्रतिबंध नहीं हैं और लोग मस्जिद में नमाज अदा कर सकते हैं। इससे पहले मस्जिद के प्रबंधन ने घोषणा की थी कि थी कि उस समय तक मस्जिद में नमाज अदा की जाएगी जब तक क्षेत्र से सीपीएमएफ को हटा नहीं दिया जाता।

इस बीच पत्रकारों के एक समूह ने देखा कि मस्जिद के मुख्य द्वारों के समीप सीपीएमएफ और पुलिस के वाहन अभी भी खड़े हैं। इस दौरान अजामिया मार्केटए नाऊहट्टा और आसपास के इलाकों में दुकानें एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानें खुली रहीं।

Related Articles

Back to top button