नई दिल्ली, राज्यसभा सांसद और पूर्व सपा नेता अमर सिंह इन दिनों सिंगापुर के एक अस्पताल में भर्ती हैं। अमर सिंह का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था, जिसके बाद से वह अस्पताल में भर्ती हैं।
अस्पताल से ही उन्होंने एक वीडियो जारी कर सुपरस्टार अमिताभ बच्चन से माफी मांगी है। अमर सिंह ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने लड़खड़ाती जुबान में अमिताभ बच्चन के प्रति अपने उग्र व्यवहार और तीखे बयानों को लेकर माफी मांगी है। अब सवाल उठता है कि आखिर क्या कहा था अमर सिंह ने अमिताभ के परिवार के बारे मे ?
पिछले वर्ष साल 2019 में अमर सिंह ने पूरे बच्चन परिवार पर बेहद विवादस्पद बयान दिया था। अमिताभ बच्चन की पत्नी और राज्यसभा सांसद जया बच्चन के जरिए उन्होंने पूरे बच्चन परिवार को निशाना बनाया था.
उस समय भी उन्होने एक वीडियो जारी किया था। जिसमे उन्होंने कहा था, कल राज्यसभा में मेरी पुरानी साथी जो अब साथी नहीं हैं, महिलाओं के बारे में बड़ी पीड़ा से बोल रही थीं। कह रही थीं कि तकनीकी आंदोलन को आप नहीं रोक सकते हैं। पोर्नोग्राफी या चलचित्रों के गंदे परिदृश्य अगर आप टीवी में देखते हैं तो रिमोट आपके हाथ में है। रिमोट दबा दीजिए सब ठीक हो जाएगा। उन्होंने ये भी कहा कि मेरी भी बेटी है।
अमर सिंह ने कहा था- आप मां हैं, पत्नी हैं. मां और पत्नी के हाथ में सामाजिक रिमोट होता है। आप अपनी पति से क्यों नहीं कहतीं कि जुम्मा चुम्मा दे दे न करें। आप अपने पति से क्यों नहीं कहतीं कि बारिश में भीगती नायिका के साथ आज रपट जाए तो न करें। आप अपनी पुत्रवधु को क्यों नहीं कहतीं कि ऐ दिल है मुश्किल फिल्म में जो परिदृश्य उन्होंने किए हैं वो न करें। आप क्यों नहीं सलाह देतीं कि वो लो शुरू हो गई अब प्यार की दांस्ता अब न करें।
अमर सिंह ने अभिषेक बच्चन पर भी विवादास्पद टिप्पणी की थी। वीडियो में उन्होंने जया बच्चन को संबोधित करते हुए कहा था- आप अपने बेटे अभिषेक को क्यों नहीं कहतीं कि वो ऐसा दृश्य न करें जिसमें नायिका लगभग नग्न हो जाती है। उन दृश्यों को देखकर युवा मानस पटल पर क्या अच्छा प्रभाव पड़ेगा, बड़ी अच्छी संस्कृति बनेगी।
2018 में अमर सिंह ने अमिताभ पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था, अमिताभ बच्चन ने एक पार्टी में खुलासा करते हुए एक बड़े आदमी के बारे में कहा था कि वो उन्हें रुपए देना चाहते थे, लेकिन उन्होंने नहीं लिए। जबकि ये झूठ है. अमिताभ उस शख्स से 250 करोड़ रुपए मांग रहे थे, जबकि वो इन्हें 25 करोड़ रुपए ही देना चाहता था। अगर अमिताभ में हिम्मत है तो उस शख्स का नाम बताएं, जिसके पैसे लेने से इंकार किया था। नहीं तो मैं उस शख्स की चिठ्ठी दिखाता हूं, जिसमें उन्होंने 25 करोड़ रुपए देने की बात कही थी। मेरे पास बैंक के लेन-देन से जुड़े वो सारे सुबूत हैं जिसमें अमिताभ ने करोड़ों रुपए लिए हैं। 100 करोड़ रुपए तो इन्होंने आज तक नहीं लौटाए हैं। मेरे पास मौजूद सबूत सार्वजनिक रूप से अमिताभ को एक्सपोज कर देंगे।
एक टीवी न्यूज चैनल को दिये इंटरव्यू में एक बार अमर सिंह ने कहा था- अमिताभ बच्चन के साथ मेरी मुलाकात से पहले ही वो और जया बच्चन अलग-अलग बंगले में रहते थे। देश की हर समस्या के लिए लोग मुझे दोष देते हैं, लेकिन मैं जया बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच अनबन के लिए जिम्मेदार नहीं हूं।