आखिर दुखी होकर बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल ने शेयर किया ये वीडियो

मुंबई ,  कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए केंद्र सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। इस काम में पुलिस, नर्स और डॉक्टर पूरे जी-जान से मेहनत कर रहे हैं। ये लोग खुद की जान जोखिम में डाल कर कोरोना से जंग में जुटे हैं। इस बीच कुछ ऐसी ख़बरें आईं, जिसमें डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ पर हमला किया गया। इन घटनाओं के हेमा मालिनी ने अपनी नाराजगी जताई है और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल और भारतीय जनता पार्टी  सांसद हेमा मालिनी कोरोना वॉरियर्स पर हो रहे हमले से दुखी है।

राज्य सरकारों को श्रमिक समस्याओं के समाधान के लिए, केंद्र से मिले ये खास निर्देश

हेमा ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा ,“ दूसरे लॉकडाउन होने के बाद भी वैसी ही हरकतें जारी हैं। अभी दो दिन पहले ही कुछ लोगों ने एम्बुलेंस पर अटैक किया, पत्थरबाजी की और स्टॉफ पर थूंका। शर्म कीजिए… थोड़ी इंसानियत बाकी रखिए… कोरोना वॉरियर्स विषम परिस्थितियों में अपनी जान जोखिम में डालकर हमारी सहायता कर रहे हैं। ये डॉक्टर्स, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, मीडिया कर्मी पर हमला करके इन्हें घायल करने वाले कायरों को सबक सिखाना चाहिए।”

हेमा ने कहा , “ याद रखिए कोरोना वॉरियर्स है तो जिंदगी है और मैं प्रशासन से इन लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध करती हूं।” इससे कुछ दिन पहले ही हेमा मालिनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियो जारी किया था और इन घटनाओं पर अपनी नाराजगी व्यक्त की थी।

राजस्थान में आज 53 नये कोरोना संक्रमित आने के बाद हुई ये स्थिति ?

वीडियो में हेमा मालिनी ने कहा था, “दोस्तों, कई चैनल्स पर मुझे यह देखने को मिला और बहुत दुख हुआ। हेल्थ वर्कर्स और डॉक्टर्स के साथ बहुत बुरा हुआ है। उन्हें अपने भी बिल्डिंग के अंदर जाने से रोका गया है। जरा सोचिए, इस दौर में यदि हमारा सच्चा रक्षक कोई है, तो यही लोग हैं। जो गली-गली जाकर मरीज़ों को खोज़कर निकालते हैं। आपको बचाने के लिए, आपकी रक्षा के लिए। इनका विरोध करना देश की और हर नागरिक की सुरक्षा से खेलना है। इसलिए जो देश पर जान दें, आओ उन्हें सम्मान दें।”

गंगा के किनारे काेरोना वायरस के मामले इतने कम, क्या है चमत्कार ?

Related Articles

Back to top button