यूपी में कोरोना के नये मामले मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या तीन लाख के पार


लखनऊ , अनलाक व्यवस्था के दौरान तेजी से बढ़े कोरोना संक्रमण के नये मामलो की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 6846 नये मामले मिलने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या शनिवार को तीन लाख का आंकड़ा पार कर गयी है।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में अब तक 73 लाख 58 हजार 471 कोरोना संदिग्धों के नमूने जांच को भेजे गये जिनमें तीन लाख पांच हजार 831 की रिपोर्ट पाजीटिव मिली है। राज्य में अब तक दो लाख 33 हजार 527 मरीज स्वस्थ भी हुये है जबकि 4349 की मौत हो चुकी है। राज्य में फिलहाल 67 हजार 955 मरीजों का उपचार किया जा रहा है।
पिछले 24 घंटे में एक लाख 40 हजार 562 नमूने टेस्ट किये गये जिसमें 6846 मरीज संक्रमित मिले। नये मामलों में सिर्फ लखनऊ में ही 1117 मरीज शामिल है। इस दौरान लखनऊ में 10 मरीजों की मृत्यु हो गयी। जिले में अब तक मिले कुल मरीजों में 28301 स्वस्थ हुये है जबकि 506 कोरोना की जंग हार चुके है। यहां फिलहाल 9529 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
इस दौरान कानपुर में 523 नये मामले प्रकाश में आये वहीं प्रयागराज में 328,गाजियाबाद में 303,वाराणसी में 251, गोरखपुर में 209,नोएडा में 198,बरेली में 165,अलीगढ में 166,मेरठ में 181,सहारनपुर में 122,झांसी में 132, बाराबंकी में 115,अयोध्या में 104,मुरादाबाद में 95,शाहजहांपुर में 91 नये मरीज मिले।
कानपुर में 4643 मरीजों का उपचार किया जा रहा है वहीं प्रयागराज में 3723,गोरखपुर में 2888,वाराणसी में 2063, गाजियाबाद में 1829,नोएडा में 1990,बरेली में 1906,मुरादाबाद में 1275,मेरठ में 1938,अलीगढ में 1633, सहारनपुर में 1818 और झांसी में 1007 मरीजों का उपचार किया जा रहा है।
राज्य में सर्वाधिक 520 कोरोना संक्रमितों की मौत कानपुर में हुयी है जबकि प्रयागराज में 210,वाराणसी में 203, गोरखपुर में 176,बरेली में 127,मेरठ में 166,मुरादाबाद में 119 और झांसी में 116 ने अपनी जान इस बीमारी से गंवाई है।