नई दिल्ली,राजधानी दिल्ली सहित देश के विभिन्न शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी देखने को मिली। दिल्ली में पेट्रोल 11 और डीजल 6 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है।
कच्चे तेल की कीमतें गिरीं तो रविवार (12 जनवरी 2020) को पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel Price) की कीमतें भी गिर गईं। बता दें नये साल में पहली बार पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ है। पहली जनवरी को पेट्रोल-डीजल के रेट स्थिर रहे। इसके बाद से लगातार बढ़े और 8 जनवरी को कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ।
इस तरह से जनवरी महीने में आज पहली बार पेट्रोल और डीजल के भाव में गिरावट देखने को मिली है, क्योंकि 31 दिसंबर को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 75.14 रुपये प्रति लीटर और डीजल का रेट 67.96 रुपये प्रति लीटर था। जनवरी महीने में अब तक पेट्रोल 1.21 रुपया महंगा हो चुका था।