कई दिन बाद पेट्रोल हुआ इतना सस्ता,जानिए कई शहरों के दाम….
January 16, 2019
नई दिल्ली,अंतरराष्ट्रीय मार्केट में ब्रेंट क्रूड के रेट में आई हल्की गिरावट का असर आज घरेलू शेयर बाजार में भी दिखाई दिया। आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में गिरावट दिखाई दी वहीं डीजल में तेजी आई। पेट्रोल के दामों में छह दिन की तेजी के बाद गिरावट आई है, वहीं डीजल में तेजी का सिलसिला बना हुआ है।
आज दिल्ली में पेट्रोल 08 पैसे की कटौती और डीजल की कीमत में 12 पैसे का इजाफा हुआ है। इस कटौती के साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 70.33 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है, जबकि डीजली कीमत 64.59 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है। सभी तेल कंपनियों के पेट्रोल पंपों पर कीमतें समान हैं।
वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत में 08 पैसे की कमी की है, जिससे इसका दाम 75.97 रुपये प्रति लीटर है, जबकि 13 पैसे की बढ़ोतरी के साथ डीजल 67.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। बता दें कि 16 जून से पेट्रोल और डीजल की कीमतें हर दिन अंतरराष्ट्रीय मार्केट के हिसाब से बदल रही हैं।
गाजियाबाद में पेट्रोल का दाम बुधवार को 70.09 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल 63.81 रुपये में बिक रहा है। नोएडा में पेट्रोल का दाम 70.23 रुपये प्रति लीटर है, तो डीजल 63.94 रुपये में बिक रहा है। सभी तेल कंपनियों के पेट्रोल पंपों पर कीमतें समान हैं। कीमतों में बदलाव सुबह 6 बजे से हुआ है।