Breaking News

अमित शाह से मुलाकात के बाद, नागरिकता विधेयक के विरोध में हड़ताल समाप्त

नयी दिल्ली , केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात का आज बड़ा असर दिखा।

नागरिकता विधेयक के विरोध में हड़ताल कर रहे त्रिपुरा के संयुक्त आंदोलन के एक शिष्टमंडल ने आज यहां केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और सकारात्मक आश्वासन मिलने के बाद हड़ताल समाप्त करने की घोषणा कर दी है।

बिग बॉस 13 इस वजह से छोड़ देंगे सलमान खान..?

इन सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, मोदी सरकार ने किया ये ऐलान

गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, संयुक्त आंदोलन के संयोजक एंथनी डेबारमा और सदस्य बी के हरंगखवाल ने यहां गृह

मंत्री से मुलाकात की। उन्होंने श्री शाह को नागरिकता विधेयक से संबंधित अपनी चिंताओं से अवगत कराया।

श्री शाह ने शिष्टमंडल को उनकी चिंताओं तथा मांगों के समाधान का आश्वासन दिया।

डॉ.भीमराव अंबेडकर की जीवनी पर टीवी सीरीज, 17 दिसंबर से एंड टीवी पर प्रसारित

2000 रुपये का नोट होने वाला हैं बंद..? सरकार ने संसद में दिया बड़ा बयान

यह आश्वासन मिलने के बाद शिष्टमंडल ने अपनी हड़ताल वापस लेने की घोषणा कर दी।

संसद ने नागरिकता विधेयक को गुरूवार को ही मंजूरी दी थी।

इसमें पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बंगलादेश में धार्मिक उत्पीडन के बाद यहां आये गैर मुस्लिमों को देश की

नागरिकता देने का प्रावधान है।

पापा बन गए कॉमेडियन कपिल शर्मा, घर आई नन्‍ही परी

फिल्म पानीपत के विरोध मे, ब्राह्मण महासभा भी उतरी विरोध में

यात्रियों से भरा विमान हुआ लापता…..

फिर आपस में लड़े जवान, एक अधिकारी समेत कई लोगो की मौत…

इस मंदिर की तर्ज पर बनेगा अयोध्या में राम मंदिर

इन सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी,बढ़ेगा वेतन….