Breaking News

कई कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद, यूपी में पूरा गांव किया गया सील

लखनऊ, कई कोराना पाजीटिव पाये जाने के बाद, यूपी मे पूरा गांव  सील कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में तब्लीगी जमात के चार लोगों के कोराना पाजीटिव पाये जाने के बाद खानपुर गांव को छह अप्रैल तक के लिए सील कर दिया है।

कनिका कपूर को अपनी अगली कोरोना रिपोर्ट का बेसब्री से इंतजार ?

अधिकृत सूत्रों ने बताया कि खानपुर गांव कुरैशियन मस्जिद में दो अप्रैल को मिले 13 बाहरी जमातियों में चार के कोराना रिपोर्ट पाजीटिव आने के बाद शनिवार को जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने गांव का भ्रमण किया और महामारी कोविड-19 विनियमावली में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये खानपुर गांव को छह अप्रैल की सुबह 10 बजे तक सील करने का भी निर्णय लिया।

यूपी के इस जिले मे मिले सबसे अधिक कोरोना पाजिटिव, ये है जिलेवार स्थिति

उन्होने गांव वासियों को सख्त हिदायत दी कि वह किसी हाल में घरों से बाहर नहीं निकलेंगे और जमातियों के साथ सम्पर्क में रहे व्यक्तियों को चिन्हित कराने में सहयोग करें ताकि उनके सेम्पल भेज कर एतिहातन जांच करायी जा सके। स्वास्थ्य टीम गांव के प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग भी करेगी वहीं पूरे गांव को सेनेटाइज किया जायेगा।

कोरोना जांच के लिए आयी ये नई किट, समय और पैसा लगेगा इतना कम ?