Breaking News

गोण्डा में कोरोना संक्रमण के इतने नये मामले सामने आने के बाद, संख्या हुई 232

गोण्डा, उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले में कोरोना संक्रमण के 19 नये मामलों के साथ जिले में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की की संख्या 232 पहुंच गयी है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा.मधु गैरोला नें शनिवार को बताया कि आज मिले मरीजों में जिले के मूल निवासी 28 प्रवासी मरीज भी शामिल हैं । उन्होनें बताया कि आयी रिपोर्टों में जिले में पॉजिटिव मिले गए मरीजों में ग्यारह मरीज कर्नलगंज के, तीन मरीज छपिया के, तीन मरीज मनकापुर, एक मरीज कटरा बाजार और एक मरीज सिंचाई विभाग कॉलोनी का रहने वाले है। सभी को एल वन हॉस्पिटल में शिफ्ट करा दिया गया है।
उन्होनें बताया कि नये मरीजों की संपर्क हिस्ट्री खंगाल कर कांटेक्ट मे आये लोगों को क्वारन्टाइन किया जा रहा हैं।
सीएमओ ने बताया कि अब तक जिले मे कोरोना पीड़ित सात मरीजों की मृत्यु हुयी है जबकि 164 मरीजों के स्वस्थ हो चुके है। जिले में फिलहाल 61 मरीजों का इलाज चल रहा है।