स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के बाद अब यहां लगेगी इनकी सबसे बड़ी मूर्ति…

नई दिल्ली,गुजरात के नर्मदा जिले में सरदार सरोवर बांध के पास सरदार पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा बनने के बाद अब अयोध्या में राम की सबसे बड़ी मूर्ति बन सकती है. मूर्ति का निर्माण उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सरयू तट कराया जा सकता है.

इंजीनियरिंग छात्रों को दे रहा निशुल्क कोचिंग 11 साल का ये बच्चा

सरकार देगीं इन सरकारी कर्मचारियों को स्मार्टफोन….

 यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अब  अयोध्या में 108 मीटर ऊंची ब्रॉन्ज़ की भगवान राम की मूर्ति लगवाएंगे. भगवान राम का राजा का स्वरूप मूर्ति में दिखाया जाएगा. इसमें भी वे कंधे पर धनुष लिए होंगे. भगवान राम की मूर्ति भी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी बनाने वाले मूर्तिकार राम सुतार ही बनाएंगे.

मुलायम सिंह की बहू अपर्णा ने किया बड़ा खुलासा,बताया अखिलेश- शिवपाल में से किसकों चुनेगीं

त्यौहार पर रेल यात्रियों को सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, किया ये बड़ा परिवर्तन

सूत्रों के मुताबिक़ मूर्ति भगवान राम की मूर्ति का एक मॉडल राम सुतार ने सीएम योगी को दिखाया है जिसे उन्होंने मंज़ूरी दे दी है. योगी चाहते हैं कि भगवान राम की मूर्ति पर एक कॅनपी भी लगाई जाए.इस मूर्ति का पेडस्टल 5 एकड़ में फैला होगा. इस पेडस्टल के अंदर म्यूज़ियम, आर्ट गैलरी, थिएटर, वगैरह होंगे. साथ ही इसके अंदर लिफ्ट भी होगी. मूर्ति के लिए 10 हेक्टेयर ज़मीन सरकार अधिगृहीत करेगी. लेकिन यह जनता के चंदे से बनेगी.

फर्जी मुठभेड़ के शिकार, जितेंद्र यादव को लेकर आयोग, योगी सरकार पर हुआ सख्त, दिये ये आदेश

Related Articles

Back to top button