मेलबोर्न, भारत ने एडिलेड टेस्ट में मिली करारी हार के झटके से उबरने की कवायद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार से होने वाले दूसरे बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए अपनी एकादश में भारी परिवर्तन किया है। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अपना पदार्पण करेंगे जबकि ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की टीम में वापसी हुई है।
भारत को एडिलेड में पहले दिन रात्रि टेस्ट में आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था और उसकी दूसरी पारी अपने इतिहास के न्यूनतम 36 रन के स्कोर पर निपट गई थी। इस शर्मिंदगी के चलते टीम इंडिया को अपनी एकादश में चार फेरबदल करने पड़े है। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को अपने ख़राब प्रदर्शन का खामियाजा उठाना पड़ा है और उन्हें एकादश से बाहर कर उनकी जगह युवा ओपनर गिल को शामिल किया है।
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो जाने से उनकी जगह सिराज को पदार्पण करने का मौका दिया जा रहा है। इस तरह यह दोनों खिलाड़ी भारत के लिए टेस्ट में पदार्पण करने वाले 297वें और 298वें खिलाड़ी बनेंगे।
टीम इंडिया ने एक साहसिक कदम उठाते हुए विराट कोहली की जगह ऑलराउंडर जडेजा को दी है। नियमित कप्तान विराट जनवरी में अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण स्वदेश लौट चुके है। सीरीज के शेष तीन टेस्टों में अब अजिंक्या रहाणे टीम इंडिया की कप्तानी संभालेंगे। जडेजा अपनी चोट से उबर गए हैं और वह गेंदबाजी और बल्लेबाजी में टीम इंडिया को मजबूती देंगे।
पृथ्वी शॉ की तरह अनुभवी विकेटकीपर रिद्धिमान साहा को भी एडिलेड टेस्ट में निराशाजनक प्रदर्शन का नुकसान उठाना पड़ा हैं। साहा को बाहर कर उनकी जगह पंत को मौका दिया गया है। पंत ने पहले टेस्ट से पूर्व दूसरे दिन रात्रि अभ्यास में तूफानी शतक बनाया था। पंत का इस साल के शुरू में न्यूजीलैंड दौरे के बाद यह पहला अंतराष्ट्रीय मैच होगा।