मुंबई, गायक और संगीत निदेशक वाजिद खान के इंतकाल के एक दिन बाद उनकी मां रज़ीना खान के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।
पारिवारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि रज़ीना खान को चेंबूर के सुराना अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वाजिद खान का भी इलाज हुआ था।
परिवार से जुड़े व्यक्ति ने कहा, ” वह संक्रमित पाई गई हैं। वह ठीक हैं और जांच रिपोर्ट निगेटिव आने तक अगले कुछ दिनों तक अस्पताल में रहेंगी। “
साजिद-वाजिद जोड़ी के वाजिद खान (42) का कोरोना वायरस और दिल का दौरा पड़ने के बाद सोमवार एक जून की सुबह इंतकाल हो गया था।