नई दिल्ली, छत्तीसगढ़ में हार के बाद कांग्रेस को बधाई देते हुए रमन सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले मीडिया के सामने आए रमन सिंह ने हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाने की बात कही थी।
छत्तीसगढ में सत्ता गंवाने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि वे जनादेश का सम्मान करते हैं, मैं हार की जिम्मेदारी लेता हूं और कांग्रेस को जीत की बधाई देता हूं।
हार के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए रमन सिंह ने कहा कि हम भविष्य में सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाएंगे। जानकारी के मुताबिक अब से थोड़ी ही देर में रमन सिंह मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले हैं।