मीडिया में दिल दहलाने वाली रिपोर्ट्स आने के बाद, अमित शाह पहुंचे इस अस्पताल में ?

नयी दिल्ली, बदइंतजामी को लेकर हाल में मीडिया में दिल दहलाने वाली कई रिपोर्ट्स आने के बाद, इंतजामों का जायजा लेने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे।

दिल्ली में कोरोना संक्रमण की बेकाबू स्थिति को संभालने की कमान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पूरी तरह अपनी निगरानी में ले ली है और राजनीतिक दलों के साथ सर्वदलीय बैठक करने के बाद वह इंतजामों का जायजा लेने सोमवार को लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल (एलएनजेपी) पहुंच गए।

दिल्ली सरकार ने एलएनजेपी को विशेष रुप से कोविड-19 के मरीजों के उपचार के लिये चिन्हित किया है। अस्पताल में बदइंतजामी को लेकर हाल में मीडिया में दिल दहलाने वाली कई रिपोर्ट्स आई थीं।

श्री शाह कोरोना वायरस के उपचार से जुड़े इंतजामों का जायजा लेने के लिए एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे और वहां बैठक कर पूरी स्थिति का जायजा लिया।

गृहमंत्री ने अस्पताल में प्रबंधों का जायजा लिया और दौरा किया। उन्होंने डाक्टरों और अन्य कर्मचारियों से पूरी स्थिति की जानकारी ली।

श्री शाह ने रविवार को दिल्ली सरकार और बाद में तीन निगमों के महापौरों के साथ बैठक की थी।

Related Articles

Back to top button