सपा-बसपा के बाद कांग्रेस को मिला इन निर्दलीयों का साथ, आंकड़ा पहुंचा बहुमत के पार
December 12, 2018
भोपाल, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम में कांग्रेस बहुमत के आंकड़े से दो सीट दूर रह गई. कांग्रेस 114 सीटों पर ही जीत हासिल कर पाई. बहुजन समाज पार्टी को भी दो और समाजवादी पार्टी को एक सीट मिली हैं. इसके अलावा चार निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की.
सूत्रों के अनुसार सपा और बसपा के एलान के बाद निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी कांग्रेस का हाथ थामने का फैसला कर लिया है. ऐसे में कांग्रेस का आंकड़ा बहुमत से ज्यादा हो जाएगा. अगर इन सबको मिला जाए तो कांग्रेस को आंकड़ा 121 पहुंच जाएगा. इन चार निर्दलीय उम्मीदवारों में सुसनेर विधानसभा सीट से विक्रम सिंह राणा भाई हैं. इन्हें 75804 वोट मिले हैं, वहीं यहां से दूसरे नंबर पर कांग्रेस के महेंद्र भैरू सिंह बापू रहे, जिन्हें 48742 वोट मिले हैं. दूसरे बुरहानपुर से ठाकुर सुरेंद्र सिंह नवल सिंह ‘शेरा भईया’ हैं.
इन्होंने शिवराज सरकार में मंत्री अर्चना दीदी को करीब छह हजार वोटों से हराया है. वहीं वारसिवनी से प्रदीप अमृतलाल जायसवाल 57783 वोटों के साथ जीते हैं. इनके अलावा चौथे निर्दलीय उम्मीदवार भगवानपुर से केदार छिड़ाभाई हैं, यहां दूसरे नंबर पर भाजपा के जमनासिंह सोलंकी 64042 रहे.