मुंबई , लगातार छह दिन की गिरावट के बाद शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी रही।
विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच बीएसई का सेंसेक्स 438.29 अंक की बढ़त के साथ 36,991.89 अंक पर खुला और करीब 500 अंक की बढ़त बनाता हुआ 37 हजार अंक के पार 37,034.22 अंक पर पहुँच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 104.85 अंक की मजबूती के साथ 10,910.40 अंक पर खुला और 10,946.85 अंक तक चढ़ा।
मझौली और छोटी कंपनियों में भी लिवाली रही। आईटी और टेक समूहों के साथ ही एफएमसीजी, ऑटो और बिजली समूहों की कंपनियों में निवेशकों ने पैसा लगाया। सेंसेक्स में टीसीएस, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलिवर और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयरों में अच्छी तेजी रही।
खबर लिखे जाते समय सेंसेक्स 242.98 अंक यानी 0.66 प्रतिशत ऊपर 36,796.58 अंक पर और निफ्टी 69.95 अंक यानी 0.65 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,875.50 अंक पर रहा।