मोहल्ला क्लीनिक की सफलता के बाद, चिकित्सा के क्षेत्र मे शुरू हुयी एक और बड़ी सेवा

नयी दिल्ली,  आम आदमी को चिकित्सा सुविधा सहज रूप से उपलब्ध कराने हेतु मोहल्ला क्लीनिक की सफलता के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को वालंटीयर्स मोबाइल मेडिकल सेवा की औपचारिक तौर पर शुरूआत करते हुए अपने आवास से एक मोबाइल मेडिकल वैन को हरी झंडी दिखायी।

मोबाइल मेडिकल वैन इस पहल का एक प्रमुख हिस्सा होगा और इसमें मेडिकल शिविर भी जोड़े जाएंगे जिससे अलशिफा मल्टी स्पेशिएलिटी अस्पताल, ओखला के 10 से 15 किलोमीटर के दायरे में आने वाले समुदायों को सुविधा मुहैया करायी जाएगी।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘‘वैन विभिन्न सुविधाओं से लैस होगी जो कि नैदानिक, प्रयोगशाला, मेडिकल जांच, मशविरा और प्राथमिक इलाज मुहैया कराएगी। मोबाइल क्लीनिक में एक चिकित्सक, नर्स और मेडिकल टेक्नोलाजिस्ट तैनात होंगे जो कि स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं मुहैया कराएंगे।’’

Related Articles

Back to top button