फगवाड़ा, लंदन से लौटा एक व्यक्ति, जो मधुमेह और उच्च रक्तचाप से पीड़ित था, की कल शाम मौत के बाद सोशल मीडिया में ऐसी अफवाह उड़ी कि वह कोरोना वायरस ग्रस्त था, जिससे पुलिस व प्रशासन की नींद उड़ गई।
फगवाड़ा के पटेल नगर में ‘कोरोना से मौत‘ की अफवाह फैलने के बाद प्रदेश के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा समेत उपायुक्त दीप्ति उप्पल समेत जिला प्रशासन, कपूरथला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देर रात फगवाड़ा पहुंचे। विवरण प्राप्त करने के बाद सुश्री उप्पल ने कोरोना वायरस से मौत होने की खबरों को खारिज किया। उन्होंने कहा कि मरीज को मधुमेह और उच्च रक्तचाप की शिकायत थी तथा वह कुछ समय पहले लंदन से लौटा था और उसमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे।
उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि जिले में अभी तक कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। गांधी अस्पताल के डॉ़ सतनाम सिंह परमार ने संपर्क करने पर बताया कि मरीज को जब अस्पताल ले जाया गया था, उसकी मौत हो चुकी थी। उपायुक्त ने मीडिया से भी अपना कार्य करते समय घबराहट पैदा करनेे से बचनेे और राष्ट्रहित ध्यान में रखने की अपील की। उन्होंने बताया कि जो भी संदिग्ध मरीज मिल रहा है उसका परीक्षण करवाया जा रहा है।