रायपुर, आज मुख्यमंत्री पर दनादन कोड़े चले। गोवर्धन पूजा के अवसर पर इसको देखने के लिए वहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
रायपुर स्थित सीएम हाउस में मुख्यमंत्री ने कलाकारों के साथ राउत नाचा किया,
वहीं दुर्ग के जंजगिरी पहुंचने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर एक व्यक्ति ने जम कर कोड़े बरसाए।
उनके हाथ पर जोर-जोर से कोड़ों की मार पड़ी।
लोक परंपरा के अनुसार भगवान के प्रति अपनी आस्था प्रकट करने का यह तरीका है।
यहां हर साल दिवाली के अगले सीएम बघेल पूजा में शामिल होने आते हैं।
मान्यता है कि ऐसा करने से किसी भी तरह की आफत दूर रहती है और खुशहाली आती है।
जंजगिरी के कार्यक्रम के बाद सीएम बघेल रायपुर पहुंचे।
मुख्यमंत्री निवास में विधिवत गोवर्धन पूजा की।
मुख्यमंत्री बघेल इस मौके पर पारंपरिक परिधान धोती कुर्ता और कौड़ियों से बने अंग वस्त्र में नजर आए।
पूजा के बाद उन्होंने कलाकरों के साथ राउत नाचा भी किया।
हाथ मे डंडा लेकर भूपेश बघेल ने दोहा पढ़ा और फिर अन्य कलाकारों के साथ काफी देर तक थिरकते रहे।
दीपावली के दूसरे दिन राज्य के शहरों और गांवों में यादव समुदाय के लोग घर घर जाकर यह नृत्य करते है।