लखनऊ, आजकल स्वच्छता से जुड़ी किसी भी समस्या के समाधान के लिये स्मार्ट लोगों की स्मार्ट पसंद है- 1533 टोल फ्री नंबर और स्वच्छता एप्प । बस फोन मिलायें और स्वच्छता से जुड़ी समस्यायें तुरंत निपटाये ।
ये जानकारी आज स्वच्छ भारत मिशन, नगरीय के तहत, स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए आगरा नगर निगम क्षेत्र के वार्ड गोबर चौकी वार्ड नंबर 97 में “गंदगी से आजादी” अभियान के तहत आयोजित नुक्कड़ नाटक में ये जानकारी दी गई।
आपके क्षेत्र में गंदगी है, सफाई नहीं हो रही है , नगर निगम के कर्मचारी भी नहीं सुन रहे हैं तो परेशान न हों। इसकी शिकायत के लिए अब आपको नगर निगम तक जाने की जरूरत नहीं है। बस घर हो या आफिस, कहीं से भी टोल फ्री नंबर 1533 पर कॉल करें, आपकी समस्या दूर हो जाएगी। शहरवासियों की सुविधा के लिए यह टोल फ्री नंबर जारी किया गया है।