Breaking News

कृषि विभाग ने किसानों को दी ये सलाह

चंडीगढ़,पंजाब के कृषि विभाग ने बारिश, ओलावृष्टि और तेज़ हवाओं के कारण फसलें बिछ जाने के चलते किसानों को खेतों में जमा पानी तुरंत बाहर निकालने की सलाह दी है।

विभाग की तरफ से गेहूँ और सब्जियों की काश्त करने वाले किसानों को फसलें यदि बारिश/हवा के कारण बिछ गई हैं तो उन्हें खेतों से तुरंत पानी बाहर निकालने की सलाह जारी की गई है। विभाग के सचिव काहन सिंह पन्नू ने विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों को तुरंत उन किसानों के साथ सम्बंध स्थापित करने को कहा है जिनकी फसलों का भारी बारिश के कारण नुकसान हुआ है।

उन्होंने जिला उपायुक्तों को सम्बंधित राजस्व अधिकारियों के माध्यम से विशेष गिरदावरी कर प्रभावित किसानों काे समुचित सहायता मुहैया कराने के भी निर्देश दिये। कृषि विभाग के निदेशक सतुंतर कुमार ऐरी ने बताया कि बारिश, ओला-वृष्टि और तेज़ हवाओं के कारण फसलों को हुए नुकसान की फील्ड अधिकारियों से रिपोर्ट माँगी गई है तथा विभाग के अधिकारियों को किसानों के साथ सम्बंध स्थापित करने के लिए कहा गया है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने राज्य में बारिश, ओला-वृष्टि और तेज़ हवाओं के कारण हुए फसलों के नुकसान का जायज़ा लेने के लिए गत शुक्रवार को विशेष गिरदावरी के आदेश जारी किये थे ताकि प्रभावित किसानों को जल्द से जल्द मुआवज़ा दिया जा सके।