एम्स दिल्ली के डॉक्टर ने घर में पंखे से लटककर की खुदकुशी

नयी दिल्ली, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के एक डॉक्टर ने दक्षिणी दिल्ली के गौतमनगर में अपने घर में पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोपहर तीन बजकर दस मिनट पर हौजखास पुलिस को गौतमनगर के एक बंद घर से बदबू आने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा एक शख्स पंखे से लटका हुआ था और घर अंदर से बंद था। लाश से सड़ने की बदबू आ रही थी।

उन्होंने कहा कि शव की पहचान डॉ.मोहित सिंगला (40) के रूप में हुई है। वह एम्स के पीडियाट्रिक्स विभाग में कार्यरत थे। वह आखिरी बार मंगलवार को ड्यूटी पर आए थे। अधिकारी के अनुसार डॉ. मोहित चंडीगढ़ के पंचकुला का रहने वाले थे और 2006 से अकेले रह रहे थे। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

Related Articles

Back to top button