Breaking News

वर्ष 2022 तक किसानों की आमदनी को दोगुना करने का लक्ष्य

पटना ,केंद्रीय कृषि एवं कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने आज कहा कि वर्ष 2022 तक किसानों की आमदनी को दोगुना करने का लक्ष्य जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखा है उसके तहत कई कदम उठाए जा रहे हैं।

श्री चौधरी ने यहां भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि किसानों की लागत कम करनेए उन्नत बीज उपलब्ध करानेए जैविक खेती को बढ़ावा देने और शीत भंडारण कोल्ड स्टोरेज में कृषि उत्पाद को रखने के लिए किसानों को जागरूक किया जा रहा है। किसानों के लिए सबसे अहम है आय का बढ़ना और लागत का कम होना। उन्होंने कहा कि सरकार इस दिशा में लगातार कदम उठा रही है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इसी तरह किसानों को बाजार उपलब्ध कराना अति आवश्यक हैए जहां वह अपने उत्पाद को भेज सकें। किसानों की आय में वृद्धि हो इसके लिए प्रधानमंत्री ने 16 लक्ष्य तय किए हैं और इससे उनकी आमदनी में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने इस बार के केंद्रीय कृषि बजट में 150000 करोड़ रुपये से अधिक का प्रावधान किया है।