नई दिल्ली, प्रयागराज से विमानन कंपनी इंडिगो का दिल्ली, मुंबई, रायपुर, बंगलूरू और कोलकाता और एयर इंडिया की दिल्ली जाने वाली फ्लाइट का समय बदल गया है. प्रयागराज से आने और यहां से जाने वाली सभी फ्लाइटों का समय पांच माह के लिए बदला है. यह व्यवस्था मार्च 2020 तक लागू रहेगी.
नगर विमानन महानिदेशालय (DGCA) की ओर से समर शेड्यूल की जगह रविवार 27 अक्तूबर से विंटर शेड्यूल विमान सेवा के लिए लागू किया गया है, जो कि 30 मार्च 2020 तक प्रभावी रहेगा.
इंडिगो कोलकाता-प्रयागराज सुबह 06.45-09.25 बजे सुबह 06.50-09.05 बजे
इंडिगो प्रयागराज-कोलकाता दोपहर 02.10-04.10 बजे दोपहर 02.05-04.15 बजे
इंडिगो रायपुर-प्रयागराज दोपहर 12.20-01.50 बजे सुबह 11.55-01.45 बजे
इंडिगो प्रयागराज-रायपुर सुबह 10.05-12.00 बजे सुबह 09.45-11.35 बजे