Breaking News

यहां आने और जाने वाली फ्लाइटों के शेड्यूल में हुआ बड़ा बदलाव

नई दिल्ली, प्रयागराज से विमानन कंपनी इंडिगो का दिल्ली, मुंबई, रायपुर, बंगलूरू और कोलकाता और एयर इंडिया की दिल्ली जाने वाली फ्लाइट का समय बदल गया है. प्रयागराज से आने और यहां से जाने वाली सभी फ्लाइटों का समय पांच माह के लिए बदला है. यह व्यवस्था मार्च 2020 तक लागू रहेगी.

नगर विमानन महानिदेशालय (DGCA) की ओर से समर शेड्यूल की जगह रविवार 27 अक्तूबर से विंटर शेड्यूल विमान सेवा के लिए लागू किया गया है, जो कि 30 मार्च 2020 तक प्रभावी रहेगा.

इंडिगो कोलकाता-प्रयागराज सुबह 06.45-09.25 बजे सुबह 06.50-09.05 बजे
इंडिगो प्रयागराज-कोलकाता दोपहर 02.10-04.10 बजे दोपहर 02.05-04.15 बजे
इंडिगो रायपुर-प्रयागराज दोपहर 12.20-01.50 बजे सुबह 11.55-01.45 बजे

इंडिगो प्रयागराज-बंगलूरू शाम 04.40-07.00 बजे शाम 04.25-07.00 बजे
इंडिगो बंगलूरू-प्रयागराज दोपहर 01.30-04.00 बजे दोपहर 01.30-04.10 बजे
इंडिगो प्रयागराज-मुंबई दोपहर 02.00-04.00 बजे दोपहर 01.40-03.50 बजे

इंडिगो मुंबई-प्रयागराज सुबह 11.15-01.30 बजे सुबह 11.10-01.10 बजे
इंडिगो प्रयागराज-दिल्ली दोपहर 12.50-02.05 बजे दोपहर 12.50-02.10 बजे
इंडिगो दिल्ली-प्रयागराज सुबह 11.00-12.20 बजे सुबह 11.05-12.20 बजे
एयर इंडिया प्रयागराज-दिल्ली शाम 05.00-07.30 बजे दोपहर 03.15-05.00 बजे
एयर इंडिया दिल्ली-प्रयागराज दोपहर 02.55-04.30 बजे दोपहर 01.05-02.50 बजे.