Breaking News

आठ दिन बाद लापता विमान का चला पता, बचाव अभियान शुरू

नयी दिल्ली,  असम के जोरहाट से उड़ान भरने के बाद लापता हुए वायुसेना के एएन-32 विमान का मलबा आठ दिन बाद मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश के पश्चिमी सियांग जिले के लिपो गाँव से 16 किलोमीटर दूर मिला है और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है।

एजेंसी से मुफ्त में ले सकते हैं गैस सिलेंडर का रेगुलेटर…

वायुसेना ने आज ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उसने बताया कि तलाशी अभियान में जुटे एमआई-17 हेलिकॉप्टर ने लापता हुए एएन-32 विमान का मलबा खोजा है। लिपो गाँव से 16 किलोमीटर दूर टाटो तहसील के उत्तर-पूर्व में समुद्र तल से 12 हजार फुट की ऊँचाई पर विमान का मलबा देखा गया।

बच्चे की मौत, हाथियों ने किया अंतिम संस्कार, देखे वीडियो…

वायुसेना का चीता तथा थल सेना का एएलएच हेलिकॉप्टर दुर्घटना स्थल पर पहुँचने में कामयाब रहा, लेकिन खड़ी ढाल और घने जंगलों के कारण हेलिकॉप्टर उसके पास उतर नहीं सके। वायुसेना ने बताया कि हेलिकॉप्टरों के उतरने के लिए निकटतम उपयुक्त स्थान की पहचान की जा चुकी है और बुधवार तड़के हेलिकॉप्टर द्वारा बचाव अभियान शुरू हो जायेगा। इस दौरान जमीनी मार्ग से बचाव दस्ता रात में ही घटनास्थल की ओर बढ़ेगा।

सुराही से बनाएं AC जैसी हवा देने वाला कूलर,जानिए कैसे….

जोरहाट से तीन जून को दोपहर बाद 12.25 बजे उड़ान भरने वाला एएन-32 विमान अरुणाचल प्रदेश के पश्चिमी सियांग जिले में स्थित मेचुका एडवांस लैंडिंग ग्राउंड जा रहा था। रास्ते में अपराह्न एक बजे के करीब संबद्ध एजेंसियों से विमान का संपर्क टूट गया। विमान में चालक दल के आठ सदस्य और पाँच अन्य वायुसैनिक सवार थे। वायुसेना ने बतायाए श्अब विमान में सवार लोगों के बारे में जानकारी हासिल करने और यह पुष्टि करने की कोशिश की जा रही है कि इसमें कोई जीवित बचा भी है या नहीं।

मात्र इतने रुपए में मिल रहा है सबसे ज्यादा माइलेज वाला स्कूटर

भगवान गणेश की मूर्ति से निकला पसीना…

इस नर्स ने 85 मरीजों को जहर का इंजेक्शन देकर सुलाया मौत की नींद

दुनिया को ये एक चिप के बना सकता है दिमागी गुलाम….

प्लेटफॉर्म टिकट से भी कर सकते है ट्रेन में सफर

सैमसंग ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला ऐसा टीवी….

इंडियन ऑयल दे रहा है 12 लाख की कार जीतने का मौका…

चाॅकलेट खाने से हुई बच्‍चे की मौत….