नयी दिल्ली , एयर इंडिया को मिला नया प्रमुख मिल गया है, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अध्यक्ष नियुक्त किये गयें हैं।
सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा ;आईएएस के वरिष्ठ अधिकारी राजीव बंसल को सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया का नया अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है।
श्री बंसल 1988 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। अभी वह पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव हैं। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने एयर इंडिया प्रमुख के रूप में श्री बंसल की नियुक्ति को आज मंजूरी प्रदान की।
श्री बंसर श्री अश्वनी लोहानी का स्थान लेंगे जिन्हें 13 फरवरी 2019 को दूसरी बार इस पद पर नियुक्त किया गया था। एयर इंडिया के विनिवेश की प्रक्रिया के बीच में उसके शीर्ष प्रबंधन में बदलाव किया गया है।