नयी दिल्ली राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता फिर से बिगड़ने लगी और इसे खराब श्रेणी में रखा गया है। राजधानी में शनिवार को दोपहर दो बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) औसतन 255 रहा, जो खराब माना जाता है।
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों पहले हुयी बारिश से हवा की गति में सुधार के साथ एक्यूवाई में सुधार देखा गया था, जिससे दिल्लीवासियों को कुछ राहत मिली थी।
राजधानी में शनिवार को न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री दर्ज की गयी, जो औसत से चार डिग्री कम है, जबकि नमी 88 प्रतिशत आंकी गई है।
गौरतलब है कि दिल्ली से सटे शहरों में हवा की गुणवत्ता राजधानी की तुलना में बेहतर रही। मौसम विभाग ने राजधानी में रविवार सुबह धुंध छाये रहने और न्यूनतम तापमान करीब सात डिग्री रहने की संभावना जताई है।