हवाई हमला, 23 छात्रों की मौत, कई लोग घायल…

Glimpses of Air Force Day 2013 at Air Force Station Hindan on October 08, 2013.

त्रिपोली, लीबिया की राजधानी त्रिपोली में एक सैन्य विद्यालय पर हुए हवाई हमले में 23 छात्र मारे गये तथा कई अन्य लोग घायल हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने  बताया कि प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार 23 छात्र मारे गये हैं।

उधर, अल-जजीरा टेलीविजन चैनल के अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इस हमले में 28 लोग मारे गये हैं। यह सैन्य स्कूल त्रिपोली के दक्षिणी जिले अल-हब्दा अल-खद्रा में है।

Related Articles

Back to top button