Breaking News

छत्तीसगढ के नक्सल प्रभावित जिले बस्तर से शुरू होगी विमान सेवा

नयी दिल्ली, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर जिले से अगले महीने विमान सेवा शुरू होगी।
सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई अलायंस एयर पांच अगस्त से बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर से राज्य की राजधानी रायपुर और तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के लिए उड़ानें शुरू करेगी।

केंद्र सरकार की क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत उसे इस मार्ग का आवंटन किया गया था।
अलायंस एयर के मुताबिक इस मार्ग पर 70 सीटों वाले एटीआर72 विमानों का परिचालन किया जायेगा। हैदराबाद से रायपुर को जाने वाली उड़ान संख्या 9आई885 जगदलपुर रुकते हुये जायेगी। वापसी में उड़ान संख्या 9आई886 भी जगदलपुर में रुकेगी।

प्राकृतिक रूप से समृद्ध जगदलपुर पर्यटन मंत्रालय द्वारा चिह्नित जगदलपुर-तीरथगढ़-चित्रकूट-बर्सूर-दंतेवाड़ा-तीरथगढ़ सर्किट का हिस्सा है। अलायंस एयर ने बताया कि जगदलपुर-रायपुर का किराया 1,300 रुपये से और जगदलपुर-हैदराबाद का 1,649 रुपये से शुरू होगा।