हवाई सफर हुये बेहद सस्ते, तुरंत उठायें बड़े ऑफर का फायदा
News85WebNovember 13, 2018

नई दिल्ली, घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर बेहद सस्ते में हवाई यात्राओं का ऑफर है। जहां ऑफर के तहत घरेलू वन-वे टिकट की कीमत 399 रुपये से शुरू है, वहीं अंतर्राष्ट्रीय टिकटों की कीमत 1,999 रुपये से शुरू हो रही है।
बजट एयरलाइंस कंपनी एयर एशिया ने हवाई सफर का बेहद सस्ता ऑफर पेश किया है। कंपनी अपने प्रमोशनल ऑफर के तहत फ्लाइट टिकट केवल 399 रुपए में उपलब्ध करवा रही है। विदेशों की यात्रा के लिए केवल 1999 रुपए में बुकिंग शुरू हो रही है। इस ऑफर का फायदा 18 नवंबर तक उठाया जा सकता है। वहीं यह यात्रा 6 मई 2019 से 4 फरवरी 2020 के बीच करनी होगी।
इस ऑफर का फायदा तभी मिलेगा जब बुकिंग airasia.com या एयर एशिया के ऐप के जरिए करवाई जाएगी। 399 रुपए के घरेलू उड़ान में दुनियाभर के 120 डेस्टिनेशंस कवर होंगे। ऑफर में बागडोगरा, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, गोवा, गुवाहाटी, हैदराबाद, इम्फाल, इंदौर, जयपुर, कोच्चि, कोलकाता, नई दिल्ली, पुणे, रांची, श्रीनगर और विशाखापट्टनम के लिए टिकटें बुक कराई जा सकती हैं।
इसीके साथ आप कोलकाता-विजाग (999), कोलकाता-रांची (967), बेंगलुरू-भुवनेश्वर (1399), बेंगलुरू-कोच्चि (500), बेंगुलुरू-हैदराबाद (500), बेंगलुरू-चेन्नई (500) और बेंगलुरू-विशाखापट्टनम (999) रुपए में भी सफर कर सकते हैं।
News85WebNovember 13, 2018