विमान हादसा: घायल 109 लोगों में इतनों की हालत गंभीर

तिरुवनंतपुरम, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने सोमवार को बताया कि कारीपुर विमान हादसे में घायल 109 यात्रियों का कोझिकोड और मलप्पुरम के विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।

श्री विजयन ने यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि घायल 82 यात्रियों का कोझिकोड जिले में इलाज किया जा रहा है जबकि 27 अन्य घायल मलप्पुरम जिले के अस्पतालों में भर्ती हैं। घायलों में 23 की हालत गंभीर बनी हुई है जिनमें तीन वेंटिलेटर पर हैं। घायल हुए 81 यात्रियों की हालत में तेजी से सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा कि राहत एवं बचाव कार्य में जुटे सभी लोगों काे कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के मद्देनजर सेल्फ आइसोलेशन में जाने को कहा गया है।

उल्लेखनीय है कि वंदे भारत मिशन के तहत दुबई से कालीकट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आया एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान गत शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में पायलट तथा सह पायलट सहित 18 लोग मारे गये थे। इस हादसे में घायल हुए 172 यात्रियों में से 166 को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिनमें से 109 अभी भी अस्पतालों में भर्ती हैं।

Related Articles

Back to top button