Breaking News

यूपी में हुआ विमान हादसा,मौके पर पायलट की मौत

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले के सरायमीर क्षेत्र में सोमवार को एक हेलीकाप्टर क्रैश होकर गिर पड़ा जिसमें सवार चालक की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के मनजीत पट्टी कुसहां के जंगल में हेलीकॉप्टर क्रैश होने से अफरा तफरी मच गई। क्रैश होने से हेलीकॉप्टर पूरी तरह से जल गया है और उसमें सवार पायलट की मौत हो गई है। शेष मृतकों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल को चारो ओर से घेर लिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हेलीकॉप्टर हवा में लड़खड़ाते हुए जमीन पर आकर गिरा और बहुत तेज आवाज के साथ हेलीकॉप्टर में आग लग गई। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।