नयी दिल्ली, दिल्ली के इंदिरा गाँधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लगभग 35 मिनट तक उड़ानें पूरी तरह बंद रहीं और इस दौरान दिल्ली आ रहे नौ विमानों को अन्यत्र उतारना पड़ा।
दिल्ली और आसपास के इलाकों में बुधवार शाम आये तेज आँधी.तूफान के कारण यहाँ इंदिरा गाँधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लगभग 35 मिनट तक उड़ानें पूरी तरह बंद रहीं और इस दौरान दिल्ली आ रहे नौ विमानों को अन्यत्र उतारना पड़ा।
दिल्ली हवाई अड्डे के एक प्रवक्ता ने बताया कि धूल भरी आँधी आने से पहले आखिरी विमान शाम छह बजकर 36 मिनट पर उतरा था और आखिरी उड़ान छह बजकर 38 मिनट पर रवाना हुई थी।
आँधी छह बजकर 39 मिनट पर हवाई अड्डे पर पहुँची। आँधी के गुजर जाने के बाद शाम सवा सात बजे हवाई अड्डे पर विमानों की आवाजाही शुरू हुई। प्रवक्ता ने बताया कि आँधी.तूफान के कारण दिल्ली आ रहे नौ विमानों को उतरने के लिए आसपास के शहरों के हवाई अड्डों पर भेजना पड़ा।