नयी दिल्ली, अरुणाचल प्रदेश में 10 दिन पहले दुर्घटना ग्रस्त हुए वायुसेना के ए एन 32 विमान के मलबे का पता लगाने के बाद बचाव अभियान में जुटी टीम को दुर्घटनास्थल पर कोई जीवित नहीं मिला है।
वायुसेना के प्रवक्ता ने बताया कि आठ बचावकर्मियों के दल ने आसपास के क्षेत्रों की खोजबीन की लेकिन दुख की बात है कि विमान में सवार कोई भी व्यक्ति जीवित नहीं मिला। गत तीन जून को लापता हुए इस विमान के मलबे का मंगलवार को पता चला था। इसके बाद से विमान में सवार 13 वायुसैनिकों की तलाश की जा रही थी।
प्रवक्ता ने कहा कि वायुसेना अपने इन सभी 13 जाबांजों को श्रद्धांजलि देती है और दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों के साथ है। वायुसेना इनकी हर संभाव मदद के लिए प्रतिबद्ध है।