लखनऊ, उत्तर प्रदेश सरकार ने रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत चयनित श्रावस्ती एवं मुरादाबाद जिलों में एयरपोर्ट के विकास के लिए 16.02 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं। यह धनराशि वर्तमान वित्तीय वर्ष में द्वितीय किश्त के रूप में मंजूर की गयी है।
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार इस सम्बन्ध में नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार श्रावस्ती एयरपोर्ट के लिए 8.38 करोड़ रुपये तथा मुरादाबाद के लिए 7.63 करोड़ रुपये मंजूर किये गये हैं।
उन्होंने बताया कि चयनित दोनों जिलों में एयरपोर्ट को नो.फ्रिल्स एयरपोर्ट्स के रूप में विकसित किये जाने के लिए उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है।