प्रयागराज,आज सुनवाई के लिए हाईकोर्ट पहुंचे साक्षी के पति अजितेश की कोर्ट परिसर में पिटाई भी की गई है। बरेली के विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा के पति अजितेश के साथ कोर्ट रूम में मारपीट की गई है।
इस युगल के कोर्ट से बाहर निकलने के दौरान कुछ वकीलों ने अजितेश कुमार से कोर्ट के कॉरीडोर में मारपीट की।
साक्षी मिश्रा तथा अजितेश कुमार को कोर्ट से बाहर निकलने पर वकीलों का कोप को भी झेलना पड़ा।
अजितेश की पिटाई वकील के भेष में बड़ी संख्या में हाईकोर्ट में मौजूद लोगों ने की।
यहां कुछ लोगों ने अजितेश के पिता को भी पीटा है।
अजितेश के वकील के अनुसार हाई कोर्ट परिसर में कुछ लोगों ने अजितेश के साथ मारपीट की जिसकी पुष्टि भी हो चुकी है।
उनके वकील का कहना है कि केवल अजितेश को पीटा गया था।
हालांकि हमलावर कौन था ये नहीं पता है।
लेकिन यह साबित करता है कि वास्तव में उनके जीवन को खतरा है।
इसके लिए वे सुरक्षा की मांग कर रहे थे।
इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज ने साक्षी मिश्रा के पति अजितेश को कोर्ट रूम में बैठा लिया है।
साथ ही कोर्ट ने बीजेपी विधायक और साक्षी के पिता राजेश मिश्रा को जमकर फटकार लगाई है।
साक्षी मिश्रा और अजितेश कुमार के वकील ने कहा कि साक्षी और अजितेश की सुरक्षा के लिए इलाहाबाद होई कोर्ट ने पुलिस को निर्देश दिए है।
हालांकि एसएसपी अतुल शर्मा ने कहा कि कोर्ट रूम के बाहर मारपीट नहीं हुई है।
इलाहाबाद हाई कोर्ट में आज सुनवाई हुई. इसमें कोर्ट ने साक्षी मिश्रा और अजितेश की शादी को वैध करार दिया है।
साथ ही यूपी पुलिस को दोनों को सुरक्षा देने को कहा है।
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने साक्षी मिश्रा के पति अजितेश के साथ कोर्ट रूम में हुए मारपीट मामले पर संज्ञान लिया है।